विकासनगर, जून 23 -- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही करीब तीन हजार की आबादी पर भारी पड़ रही है। तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरटाड़-छजाड़-भूठ मोटर मार्ग विभाग की अनदेखी के चलते खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते पांच साल से मोटर मार्ग की सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर संबंधित मंत्री तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन आज तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है। क्षेत्रवासी रमेश चंद्र चौहान, मनीष, महेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, जमन सिंह, काना सिंह, राम सिंह, अजब सिंह, आनंद सिंह ने बताया कि पांच साल पहले ही मोटर मार्ग जर्जर हो गया था। जिसके बाद साल दर साल मार्ग की हालत खस्ताहाल होती रही। इन दिनों मोटर मार्ग किसी पहाड़ी पगडंडी की तरह हो गया है, जिस पर ग्रामीण हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। छोटे वाहन कई बार ...