लखनऊ, सितम्बर 15 -- पैलेसियो इंपीरियल व्हाइट बायर्स एसोसिएशन ने सोमवार को नई कार्यकारी समिति नियुक्त की। इसमें हरजिंदर सिंह अध्यक्ष, मनोज कुमार भगत सचिव नियुक्त हुए। इसके अलावा पूजा भगत उपाध्यक्ष व सोनिया कपूर कोषाध्यक्ष बने। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि पूरे भारत में, कई बिल्डर परियोजनाओं में देरी करके, घटिया निर्माण करके, या छिपे हुए शुल्क लगाकर घर खरीदारों को धोखा दे रहे हैं, और न्यायिक और वैधानिक प्राधिकरण अक्सर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए समय पर कदम उठाने में विफल रहते हैं। उन्होंने अपने हितों की रक्षा और चल रही कानूनी कार्यवाही में एक मजबूत सामूहिक रुख सुनिश्चित करने के लिए सदस्यों के बीच एकता के महत्व पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...