रुडकी, मई 4 -- ऊर्जा निगम की टीम ने रविवार को क्षेत्र में छापेमारी कर छह घरों से बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर डिवीजन के एसडीओ अमीचन्द, अश्वनी कुमार, लाइन स्टाफ बिट्टू व मीटर रीडर मोनू की टीम ने रविवार को हरचंदपुर गांव पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान वहां संजय कुमार, इसमपाल, सचिन, सोमपाल, बाबूराम और अमित के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने सभी घरों से कटिया जब्त कर लिया। जेई अश्विनी कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...