जौनपुर, अगस्त 28 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरगोविंद इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी कौशल ने गुरुवार को वाराणसी में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उसके इस सफलता से कॉलेज ही नहीं जनपद का नाम रोशन हुआ है। ज्ञात हो कि प्रियांशी कौशल कक्षा नौ की छात्रा है। उसने पिछले महीने सात जुलाई को नगर के राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में दूसरा स्थान पाया था। उसी आधार पर उसका वाराणसी के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में शामिल होने का मौका मिला। वहां पर वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली जनपद के बच्चे प्रतिभाग करने आये थे। प्रियांशी कौशल अपने विज्ञान शिक्षकों स्नेहा सिंह तथा हिमांशु पाण्डेय के साथ संगोष्ठी में प्रतिभाग करने पहुंची थी। संगोष्ठी में छ...