संभल, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव में 4 जुलाई को बारात में जाते समय भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को मृतकों के परिजनों को जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति सांत्वना देने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हरगोविन्दपुर गांव निवासी सुखराम पासी के बेटे सूरज की बारात बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरथौल गांव में राजू के घर जानी थी। दोनों ओर से शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया। मृतकों में दूल्हा सूरज भी शामिल था, जिससे विवाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। रविवार को प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति हरगोविंद...