भभुआ, नवम्बर 28 -- परिजन लगा रहे हैं हत्या करने का आरोप, थाने को नहीं मिला आवेदन बहन का चंदौली में और भाई के शव को पोस्टमार्टम भभुआ में कराया (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव के सहोदर भाई- बहन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतकों में 8 वर्षीया शिवानी कुमारी और इसका बड़ा भाई 12 वर्षीय सुधार कुमार हैं। दोनों हरगांव निवासी घुरबिगन राजभर के संतान थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत चंदौली जिला के चकिया अस्पताल में हुई। शिवानी की मौत घटना के दिन रविवार और सुधार ने शुक्रवार को दम तोड़ा है। शिवानी के शव का पोस्टमार्टम चंदौली और सुधार को भभुआ के सदर अस्पताल में कराया गया। इसकी पुष्टि भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने की और कहा कि मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच...