फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- शिकोहाबाद में अनुशासन एवं संस्कार सिखाने वाले ही जब आपा खो जाएं तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। कुछ ऐसी स्थिति थाना नसीरपुर के गांव हरगनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त दिखाई दी। जब स्कूल प्रधानाध्यापक का एक शिक्षक से विवाद होने पर प्रधानाध्यापक ने शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहन सिंह यादव पुत्र अनेग सिंह निवासी महेश्वरीपुरम शिकोहाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय हरगनपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। शिक्षक का आरोप है कि दो अगस्त को सुबह कक्षा में बच्चों को पढा रहे थे। इसी दौरान प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह यादव आए और थोड़ी देर पढ़ाने के लिए मना करते हुए स्कूल प्रांगण की सफाई कराने के लिए कहा। इस पर शिक्षक ने कहा कि जब उसने बच्चों की पढ़ाई ...