बाराबंकी, सितम्बर 12 -- जैदपुर। क्षेत्र के हरख स्थित पशु अस्पताल में इलाज कराने आने वाले पशु पालकों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता न होने के कारण पशु चिकित्सक बाहर की दवाइयां लिखकर मरीजों को बाहर से खरीदने को मजबूर कर रहे हैं। इससे पशु पालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पशुपालकों का कहना है कि जब हमारे मवेशी बीमार होते हैं तो हम पशु अस्पताल पर इलाज कराने आते हैं, लेकिन डॉक्टर दवा बाहर से खरीदने के लिए लिख देते हैं। अस्पताल में जरूरी दवाओं की कमी के कारण हमे ज्यादा खर्च करना पड़ता है, जो हमारी आर्थिक स्थिति पर भारी असर डालता है। कई बार तो दवा काफी महंगी हो जाती है। जबकि यह सरकारी पशु अस्पताल है, तो दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों की मांग है कि पशु अस्पताल में दवा आपूर...