गोपालगंज, जनवरी 24 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। शहर के हरखुआ वार्ड 23 में शुक्रवार की देर शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में एक झोपड़ीनुमा आवासीय घर जलकर राख हो गया। किसी राहगीर द्वारा सिगरेट पीकर फेंके जाने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित इसी मोहल्ले के किशोर महतो ने बताया कि उनके झोपड़ीनुमा घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अगलगी की घटना में झोपड़ी में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर तथा खेत की पटवन के लिए रखे प्लास्टिक के पाइप सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगलगी की सूचना स्थानीय अंचल कार्यालय को दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश है।इधर, शुक्रवार की देर रात थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी गांव में अंसारी खातून के घर गैस सिलिंडर ...