हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ सिख समाज ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हरक ने एक सभा के दौरान विवादित टिप्पणी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रावत सार्वजनिक माफी मांगें और एक दिन गुरुद्वारे में सेवा करें। उन्होंने कहा कि सिख समाज हमेशा सेवा के लिए समर्पित रहता है, लेकिन कुछ राजनीतिक लोग स्वयं को बड़ा दिखाने के लिए अनर्गल टिप्पणी करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेतृत्व से हरक को पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग उठाई। उन्होंने चेताया कि हरक जब भी हरिद्वार आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू, कुंवर बाली, गुरविंदर सिंह, मोहन सिंह, अमित बिहार, गुरदर्शन सिंह, कमलजीत सिंह, दलजीत सिंह, अमितपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह सिद्धू, प...