हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत का सिख समाज को लेकर दिया गया बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। यह बयान सिख समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। बयान साफ दर्शाता है कि कांग्रेस नेतृत्व सिख समाज के प्रति किस प्रकार की संकीर्ण सोच और नकारात्मक मानसिकता रखता है। मीडिया को जारी बयान में विकास ने कहा कि हरक सिंह रावत का वक्तव्य सिख समाज का सीधा अपमान है। कांग्रेस का इतिहास भी यही बताता है। 1984 में सिख समाज पर हुए सुनियोजित हमलों को देश आज भी दर्द और पीड़ा के साथ याद करता है। आज फिर से कांग्रेस नेताओं के बयानों से उसी मानसिकता की झलक दिखाई देती है, जो उनकी विचारधारा को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समाज के इतिहास, देशभक्ति...