देहरादून, नवम्बर 10 -- हरिद्वार। हरकी पौड़ी क्षेत्र में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ भिखारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने एसपी सिटी अभय प्रताप व नगर आयुक्त से मांग की है कि भिखारियों, आवारा पशुओं और असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से बड़ा अभियान चलाया जाए। सुनील सेठी ने कहा कि हरकी पौड़ी आस्था का केंद्र है, न कि पिकनिक स्थल। यहां श्रद्धालुओं के साथ चोरी-छिपे मारपीट और गंदगी फैलाने वाले लोग हरिद्वार की साख खराब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवारा पशु भी श्रद्धालुओं को चोटिल करते हैं, जिसकी वजह से कई घाट खास कर सुभाष घाट, कुशा घाट प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भिखारी शराब पीकर उत्पात मचाते हैं, जिससे क्षेत्र की मर्यादा और ...