हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- हरकी पैड़ी क्षेत्र से लापता 19 वर्षीय योग छात्रा के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी को अब अपहरण की धारा में तब्दील कर दिया है। कई महीनों की तलाश के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। छात्रा मूल रूप से हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और हरिद्वार से बीए-योग साइंस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, 14 सितंबर को वह सहेली के साथ हरकी पैड़ी घूमने आई थी, लेकिन कुछ देर बाद बिना बताए कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। इस मामले में 16 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मौके पर जांच के बाद मामला अपहरण में तरमीम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...