हरिद्वार, मई 18 -- मेरठ शहर निवासी दंपति दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने रविवार को बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ हरकी पैड़ी से उल्टी पद यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने हरकी पैड़ी पर मौजूद जनमानस को जनसंख्या नियंत्रण के प्रेरित करने के लिए संदेश दिखाएं और लोगों से आह्वान किया कि वह जनसंख्या नियंत्रण के लिए आवाज उठाएं। दिनेश तलवार और दिशा तलवार की मात्र एक ही मांग है कि बढ़ती जनसंख्या के विरुद्ध सरकार कोई सख्त कदम उठाए। उन्हेंने बताया कि कुछ लोगों की जागरुकता के कारण जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ रही है, बावजूद हमने चीन को पीछे छोड़ दिया हैं। 'दो बच्चों का कानून' हमारी मांग है। हमारा यह अभियान जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में है। संसाधन सीमित है और देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। बढ़ती जनसंख्या देश पर पर बड़ा दबाव बना रही है। बताया कि पि...