हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरकी पैड़ी के पास सुभाष घाट से लेकर गऊ घाट तक की सड़क ऊबड़-खाबड़ बनी हुई है। कई बार कहने के बाद प्रशासन भी इस सड़क को सुधरवा नहीं पाया है। मंगलवार को सुभाष घाट व्यापार मंडल सेने घाटों पर बने गड्ढों को भरवाने का कार्य खुद शुरू कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू वधावन के नेतृत्व में मजदूर लगाकर घाट की मरम्मत कराई गई। आरोप है कि विगत कुंभ मेले के दौरान बनाए गए घाटों की हालत कुछ ही महीनों में जर्जर हो गई हैं। घाट की पत्थर की पट्टियां उखड़ गईं और जगह जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे श्रद्धालु रोजाना खतरे का सामना कर रहे हैं। खासकर गंगा आरती के समय और उसके बाद श्रद्धालु इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...