हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने डीजीपी और एसएसपी को पत्र भेजकर हरकी पैड़ी समेत संपूर्ण गंगा घाटों को असमाजिक तत्वों से मुक्त कराने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि कि हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर स्नान करने पहुंचते हैं, लेकिन घाटों पर सक्रिय असामाजिक तत्व न केवल श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं बल्कि गंगा को प्रदूषित भी करते हैं। इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ऐसे लोगों के विरुद्ध नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर विशेष सत्यापन अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉयज का सत्यापन किए जाने की भी मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...