हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार। पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री के चार साल पूर्ण होने पर हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही हरिद्वार से नदी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हरकी पैड़ी पहुंचने पर स्वागत किया। मां गंगा का पूजन कार्य पूरे विधि विधान के साथ आचार्य अमित शास्त्री ने कराया। इस मौके पर पूर्व सासंद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रुहेला, सचिव उज्ज्वल पंडित, शैलेश गौतम, धीरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज झा, मंत्री विकास प्रधान, डीएम मयूर दीक्षि...