हरिद्वार, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को स्वदेशी अपनाने और जीएसटी की नवीन दरों के प्रचार-प्रसार के लिए हरकी पैड़ी बाजार पहुंचे। उन्हें काले झंडे दिखाने को जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन रोशनाबाद भेज दिया। महानगर कांग्रेस की योजना सीएम को काले झंडे दिखाने की थी। सीएम के आने की सूचना पर कार्यकर्ता अपर रोड पर बड़ी सब्जी मंडी से नारेबाजी कर मोती बाजार मार्ग से हरकी पैड़ी की ओर कूच करने लगे। मौके पर एसपी सिटी पंकज गैरोला और नगर कोतवाल रितेश शाह पुलिस बल के साथ पहुंचे और रोकने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी पुलिस को आता देख हरकी पैड़ी की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...