हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरकी पैड़ी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो सांड आपस में लड़ते हुए गंगा में जा गिरे। नदी में उतरने के बाद भी उनकी लड़ाई जारी रही। इस घटना के दौरान कोई श्रद्धालु या राहगीर उनकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी। हरकी पैड़ी के आसपास हमेशा भारी भीड़ रहती है। ऐसे में आवारा गोवंश का इस तरह खुलेआम घूमना और लड़ाई करना लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। आवारा पशुओं का झुंड अक्सर मालवीय घाट, सुभाष घाट, नाई सोता घाट के अतिरिक्त हरकी पैड़ी से मालवीय घाट की ओर जाने वाले पुल पर देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...