हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरकी पैड़ी पर गुरुवार की शाम को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने मालवीय द्वीप पर पड़े एक संदिग्ध बैग में बस होने की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में घाट क्षेत्र खाली कराया गया और सुरक्षा बल मौके पर तैनात कर दिए गए। अचानक बढ़ी हलचल से श्रद्धालुओं और दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि जांच के दौरान पता चला कि यह पूरी घटना पुलिस की ओर से सुरक्षा चौकसी परखने के लिए की गई मॉक ड्रिल थी। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने मौके से दो युवकों को पकड़ा, जिन्हें संदिग्ध गतिविधि के आधार पर हिरासत में लिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि तीर्थनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर परखना आवश्यक है। इसी के तहत मॉक ड्रिल कर पुलिस की तत्परता, रिस्पॉ...