हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- दिवंगत फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को पूरे विधि-विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई। धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने सुबह दस बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थियां प्रवाहित की जबकि पूरे परिवार ने पीलीभीत हाउस होटल में ही गंगा स्नान और पूजन किया। विसर्जन के लिए उनके बेटे सन्नी देओल और बॉबी के साथ ही चारों पोते भी मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच गए थे। मोतीराम राजाराम गद्दी के तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने अस्थि कर्म कराया। इस दौरान पूरे परिवार ने पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा और मीडिया से दूरी बनाए रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...