हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार। मानव तस्करी निरोधक इकाई ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से बालक को लावारिस हालत में बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पांच दिन पहले भाई से झगड़ा होने पर ट्रेन से यहां आ गया था। टीम ने उसे चिकित्सा परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर खुला आश्रयगृह, कनखल में दाखिल कराया। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि बालक अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...