हरिद्वार, मई 9 -- विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के आसपास शुक्रवार को आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट राजीव ने जवानों के फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही यहां आईटीबीपी और पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में साल भर गंगा स्नान को आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इस बार गर्मियों के यात्रा सीजन के साथ ही चारधाम यात्रा के चलते रोजाना बड़ी संख्या में यात्री गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात को देखते हुए हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...