हरिद्वार, जून 18 -- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हरकी पैड़ी पर हुक्का पी रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों के नाम राजेश, अमन, योगेश, दीपक और अंकित है, जो हरियाणा के ग्राम रिखाल, थाना सदर, जिला रोहतक के निवासी हैं। बताया कि सभी युवक गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी आए थे और गंगा घाट पर खुलेआम हुक्का पी रहे थे। तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने घाट की पवित्रता को भंग करने वाले पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...