हरिद्वार, जुलाई 18 -- ललतारौ पुल के पास पानी की मुख्य पाइप लाइन फटने से हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को पूरे दिन पेयजल आपूर्ति ठप रही। गर्मी के इस मौसम में अचानक जल संकट से करीब 10 हजार से ज्यादा की आबादी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को मजबूरन पानी के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ा। पाइपलाइन में आई खराबी के कारण हरकी पैड़ी क्षेत्र, गऊघाट, सुभाष घाट, मोती बाजार, और अपर रोड क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...