हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरकी पैड़ी क्षेत्र में आत्महत्या का प्रयास कर रही एक युवती को पुलिस ने समय रहते सुरक्षित बचा लिया। युवती का भाई देहरादून से हरकी पैड़ी पहुंचा और पुलिस को उसकी जान को खतरा होने की सूचना दी थी। पुलिस टीम की तत्परता से हादसा टल गया। देहरादून निवासी एक भाई ने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर बताया कि उसकी 24 वर्षीय बहन आपसी विवाद के चलते घर से बिना बताए हरिद्वार चली आई है और मानसिक तनाव में आत्महत्या की कोशिश कर सकती है। उसने बताया कि वह हरकी पैड़ी क्षेत्र में कहीं हो सकती है। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की। एसआई संजीत कंडारी, हेड कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी को जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...