हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार में स्नान करने आई किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजन काफी देर तक उसे ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की तहरीर दी है, इसके आधार पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम सेवरिया, थाना पिसागंज, पुष्कर (राजस्थान) निवासी किशोरी अपनी दादी मीरा देवी पत्नी महावीर सिंह के साथ गंगा स्नान करने आई थी। बुधवार को दोनों पंतद्वीप पार्किंग क्षेत्र में कुछ देर बैठीं, तभी अचानक बिना कुछ बताए कहीं चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...