हरिद्वार, नवम्बर 2 -- हरकी पैड़ी गंगा घाट क्षेत्र जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं, वहीं अब गंगा का पवित्र जल दूषित होने की कगार पर है। कांगड़ा घाट परिसर के समीप उफनते सीवर से निकलने वाला दूषित पानी सीधे गंगा में गिर रहा है, जिससे गंगाजल की पवित्रता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। स्थानीय निवासी वीरेंद्र ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है, परंतु संबंधित विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हर बार सफाई कर दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में स्थिति फिर वैसी की वैसी हो जाती है। क्षेत्र निवासी किरन का कहना है कि दो-तीन बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, पर कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं, पर दूषित पानी का गिरना बेहद आपत्तिजनक है। आकाश ने बताया कि उ...