हरिद्वार, जून 9 -- हरकी पैड़ी और ललतारव पुल क्षेत्र में सोमवार को दिनभर लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जल संस्थान की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया गया। इसके चलते पूरे क्षेत्र की जल आपूर्ति बाधित रही। करीब छह हजार की आबादी इससे प्रभावित रही। सोमवार को भीषण गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। तब पानी की सप्लाई बंद रहने से स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाहर से आए यात्री भी पानी के लिए भटकते नजर आए। कई घरों और होटलों में पेयजल के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...