मैनपुरी, मई 6 -- क्षेत्र के ग्राम लपगवां-रहमतुल्लापुर में स्थित नाले गंदगी से अटे पड़े थे। आसपास झाड़ियां उग आई थी। कई बार अधिकारियों से नाला सफाई कराने के लिए शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस समस्या को 5 मई के अंक में हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से छापा गया। खबर छपते ही अधिकारियों की नींद खुली और नाला सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया। क्षेत्र के ग्राम लपगवां रहमतुल्लापुर में नाला सफाई भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई थी। विभागीय कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस समस्या को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रकाशित किया। खबर छपते ही विभाग हरकत में आ गया और नाला सफाई का कार्य आरंभ करा दिया। मंगलवार को एसडीओ अमित कुमार वर्मा, जेई गौरव कुमार शर्मा जेसीबी लेकर...