महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परफार्मेंस ग्रांट के गांव छपिया में जमीन के बिना दिव्यांग को मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त जारी किए जाने की खबर प्रकाशित होने का असर हुआ है। जमीन बिना ही दिव्यांग को किस्त जारी खबर के बाद जांच में यह बात सामने आई कि लाभार्थी के नाम पर आवंटन का प्रमाण-पत्र (आरसी प्रपत्र-18) जारी नहीं किया गया था, फिर भी योजना की किस्त जारी कर दी गई थी। इसके बाद दिव्यांग को भूमि आवंटन किया गया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 1 अक्टूबर को पेज नंबर चार पर इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जमीन बिना ही दिव्यांग को किस्त जारी खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ परतावल ने तत्काल जांच शुरू कराई। जांच में सचिव और कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही की पुष्टि होने पर सचिव के निलंबन की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों ...