अलीगढ़, जनवरी 31 -- (हिंदुस्तान असर) फोटो, - सड़कों पर उड़ती धूल से परेशान हो रहे थे राहगीर - हिंदुस्तान में मुद्दा उठने के बाद कराया गया छिड़काव अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हवा में घुली धूल से परेशान राहगीरों की पीड़ा हिंदुस्तान में प्रकाशित होने से हरकत में आई नगर निगम की टीम शुक्रवार को एंटी स्माग गन लेकर शुक्रवार को निकल पड़ीं। क्वार्सी चौराहा सहित आसपास की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। पानी से धुली सड़कों पर राहगीरों ने कुछ राहत महसूस की। शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। खासकर अस्थमा और सीओपीडी जैसी सांस की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह हालात और भी खतरनाक साबित हो रहे हैं। क्वार्सी चौराहे के पास दीनदयाल अस्पताल सहित कई अन्य निजी अस्पताल भी हैं। मरीजों को आना-जाना इस ...