अररिया, जून 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव के दौरान शनिवार को स्थानीय बाल मध्य विद्यालय स्थित दो मतदान केंद्रों पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मतदान केंद्र के भीतर भले ही शांति और ठंडक का माहौल रहा, लेकिन बाहर चिलचिलाती धूप और राजनीतिक गर्मी ने माहौल को और गरम कर दिया। छोटे से चुनाव को लेकर ऐसी भीड़ उमड़ी कि मतदान केंद्र के बाहर का नजारा आम चुनाव की तरह नजर आने लगा। प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आमने-सामने की टकराव की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ती देख एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी। पुलिस ने उग्र समर्थकों और माहौल बिगाड़ने वालों को एक किलोमीटर दूर तक खदेड़ा। भगदड़ में कुछ लोगो...