शामली, जून 30 -- बीते दिनों पान्थूपुरा में बरसात के बाद तालाब ओवरफ्लो होने ग्रामीणों के घरों में घुसे पानी के उत्पन्न समस्या की हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पंचायत विभाग हरकत में आया। सोमवार को ग्राम प्रधान अमित कुमार कर्मचारियों के संग मौके पर पहुंचे और टुल्लू पंप के माध्यम से तालाब का पानी निकलवाया।पानी को निकट के खेतों में डाला गया है। जिसके बाद लोगो ने राहत ली।ग्रामीणों ने बताया कि अब बरसात की समस्या किसी हद्द तक समाप्त हो गई है। बता दें कि बीते बुधवार को तेज बारिश के बाद गांव में स्थित दो तालाब ओवरफ्लो हो गया थे।जिसके कारण तालाबों का गंदा पानी गलियों से होते हुए कई लोगों के घरों में घुस गया था। निचले हिस्से में रहने वाले प्रदीप, अभिषेक, धर्म सिंह, सुभाष, सतीश समेत अन्य ग्रामीणों ने पानी में खड़े होकर व...