नई दिल्ली, मई 6 -- पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर जमकर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि मरने की उम्र में वह लोगों को भड़का रहे हैं। बुशरा ने नसीरुद्दीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह तो चुप हैं पर जावेद पाकिस्तान को फिजूल की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी गुस्सा निकाला कि जावेद तो अल्लाह को भी नहीं मानते। साथ ही बोलीं कि भारत की लड़की उनसे बहुत प्यार से मिली। लोग बुरे नहीं है पर ये लोग सब खराब कर रहे हैं।मरने में रह गए हैं दो घंटे बुशरा बिना नाम लिए बोलीं, 'हमारे तथाकथित लेखक, उनको तो बहाना ही चाहिए था। दरअसल उनको तो मकान किराये पर नहीं मिलता था बॉम्बे में। अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए वह जितना चाहें बोल सकते हैं। पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं आप। कोई हया करें। मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप ...