गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर नगर निगम की डिप्टी मेयर रीमा चौहान ने बुधवार को गांव हयातपुर के सरकारी स्कूल में दो नए कमरों और एक लाइब्रेरी के निर्माण की आधारशिला रखी। एक निजी संस्था द्वारा सीएसआर के तहत 32 लाख रुपये से यह निर्माण कार्य हो रहा है। रीमा चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों का भविष्य मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्कूल में विकास कार्यों के लिए निजी संस्थाओं के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि शिक्षक ही भविष्य निर्माता होते है। इन्हीं के द्वारा दी गई शिक्षा की बदौलत बच्चें देश के निर्माण में योगदान देते हैं। लाइब्रेरी बनने के बाद यहां छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर पुस्तकें उप...