शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- हयातपुरा में महापौर अर्चना वर्मा द्वारा महापौर जनता के द्वार- वार्ड चौपाल का शुभारम्भ कश्यप वाटिका के बाहरी प्रांगण में हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से किया गया। चौपाल में ओमप्रकाश ने कहा कि वार्ड हयातपुरा में शान्ति देवी स्कूल के पास आए दिन लोग कूड़ा डालते है, जिससे काफ़ी बदबू आती है। कूड़ा गाड़ी आती है कूड़ा ले जाती है, लेकिन उसके बाद भी लोग कूडे़ के ढ़ेर लगा देते हैं और मना करने पर मानते नहीं। महापौर ने सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव वर्मा को निर्देशित किया कि वह वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था दुरूस्त रखें और कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही करें। आशा, मीरा, जसवन्ती ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन लगभग 3 माह से नहीं आ रही है, जिस कारण घर में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने स...