संभल, मई 22 -- जनपद में हयातनगर से सिरसी तक के राजमार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की सख्त चेतावनी के बाद उपजिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा ने अतिक्रमण हटाने हेतु एक संयुक्त टीम का गठन किया है। यह टीम बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग पर हयातनगर से चौधरी सराय चौराहा, फिर वहां से चन्दौसी चौराहा एवं नगर पंचायत सिरसी तक के मुख्य मार्गों पर अवैध कब्जों को चिन्हित कर नियमानुसार हटाएगी। बीती 24 अप्रैल को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठाए गए बिंदुओं को डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने गंभीरता से लिया। उन्होंने मार्ग से अतिक्रमण न हटाए जाने पर पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड से कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी थी। जिस पर एसडी...