संभल, नवम्बर 16 -- बरसात के मौसम में शहर की सड़कों और गलियों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने महत्वपूर्ण पहल की है। हयातनगर क्षेत्र में पानी निकासी को सुचारु बनाने के लिए नई नालियों और नालों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शासन ने इस परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। वर्तमान में परियोजना का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद जल्द काम शुरू हो जाएगा। हयातनगर में वर्षों से बरसात के दौरान जलभराव लोगों की बड़ी समस्या रहा है। खासकर शमशान घाट मार्ग पर नाले का पानी सड़क पर बहकर कई दिनों तक जमा रहता था, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस स्थायी समस्या को देखते हुए पालिका ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें लगभग 900 मीटर लंबा नाला निर्माण शामिल है...