संभल, अप्रैल 22 -- हयातनगर थाने में बिजली लाईन का तार टूटकर गिरने से 5 अप्रैल को हुए हादसे के बाद पुलिस ने थाना परिसर से होकर गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन हटवाने की बिजली विभाग से मांग उठाई थी। हादसे के बाद बिजली विभाग के अफसरों ने संज्ञान लिया और पुराने पोल हटाकर नए पोल लगाए गए और तार भी बदलने का काम किया गया है। हयातनगर थाना परिसर में 5 अप्रैल की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी, जब थाने के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर गिरने से थाना परिसर में खड़े वाहनों में आग लग गई थी। विकराल रूप ले चुकी आग से करीब 35 मुकदमाती व कबाड़ हो चुके वाहन जलकर खाक हो गए थे। करीब सवा घंटे तक थाना परिसर में हड़कंप का माहौल रहा था। स्थानीय दमकल की एक गाड़ी आग पर काबू नहीं पा सकी थी, जिस पर बहजोई और चंदौसी से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाकर आग क...