संभल, जून 29 -- जिले में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किए गए माल के निस्तारण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार को थाना हयातनगर में 51 मुकदमों से संबंधित आबकारी माल (शराब) का विधिवत निस्तारण किया गया। यह कार्य अपर सिविल जज (जूडी) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ललित कुमार के आदेश के तहत किया गया। माल निस्तारण की प्रक्रिया के तहत थाना प्रभारी संजीव कुमार सोम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, हेड मोहर्रिर मोहम्मद सलीम तथा हेड मोहर्रिर अजयपाल सिंह उपस्थित रहे। थाना हयातनगर के न्यायालय पैरोकार एवं मालखाना प्रभारी की लगातार पैरवी और लगनशीलता के कारण यह कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न किया गया, जो कि एक प्रशंसनीय उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...