सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- अभयराज वर्मा, गोसाईगंज कारगिल युद्ध के वीर सपूत शहीद मानसिंह यादव की शहादत को भले ही सालों बीत गए हों, लेकिन उनकी यादें आज भी सुलतानपुर जनपद के हयातनगर गांव में जीवंत हैं। 24 जुलाई 1999 को कारगिल की लड़ाई में दुश्मनों का बहादुरी से सामना करते हुए उन्होंने वीरगति पाई थी। उनकी शहादत को नमन करते हुए हर वर्ष कारगिल विजय दिवस पर गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है। सुलतानपुर जनपद मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूरी पर हयातनगर गांव लखनऊ-बालिया राजमार्ग किनारे स्थित है। यह शहीद मानसिंह यादव की जन्मभूमि है। उनका जन्म 10 जुलाई 1965 को पिता राम अंजोर यादव और मां नयनराजी देवी के घर हुआ था। 1984 में सेना में भर्ती होकर उन्होंने देश सेवा का मार्ग चुना और 24 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन को करारा जवाब देते हुए बलिदा...