संतकबीरनगर, मई 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भारत पाकिस्तान के बीच तनाव पर हर किसी की नजर है। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई से सभी गदगद हैं और सेना के शौर्य की गाथा गा रहे हैं। इसके बाद ही तनाव को देखते हुए अब लोग कमर कसना शुरू कर दिए हैं। जो जिस स्तर का है अपने अनुसार देश सेवा के लिए संकल्पित है। तमाम युवा तो सेना में जाने के लिए उत्सुक हैं। उसी कड़ी में जिले के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, गाइड में भी खूब उत्साह है। एनसीसी कैडेट्स तो जरूरत पड़ने पर सैनिक की तरह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार खड़े हैं। हर रोज सुबह पूर्वाभ्यास भी कर रहे हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर वे सेना के साथ खड़े हो सके। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जिला मुख्यालय स्थित एचआर इंटर कॉलेज में इनके साथ संवाद स्थापित किया तो सभी ने खुलकर ...