दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली विधानसभा का आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा। स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट और उसकी चर्चा के दौरान कई बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बीजेपी विधायकों के बाद नेता विपक्ष आतिशी ने अपनी बात रखी। आतिशी ने दिल्ली के हेल्थ सिस्टम पर AAP को लगातार घेरने पर आयुष्मान योजना को लेकर कटाक्ष किया। आतिशी ने इस बीच कुछ ऐसा कहा कि वहां सदन में बैठा हर कोई हैरान रह गया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी वाले तो हमें गाली देते हैं। चलिए मान लिया कि हम चोर हैं... हम नालायक हैं... इसपर बीजेपी विधायक शोर मचाने लगे। आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों ने आपको चुनकर भेजा है, उनके वादों को पूरा करिए, हमें गाली देने से कुछ नहीं होगा। कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आतिशी ने कहा कि पिछले 4 दिनों में कुल 55 सदस्यों ने...