रांची, जुलाई 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जाफरिया मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन किरदार और इस्लाम का नाम है। मुहर्रम इसलिए मनाओ ताकि आने वाली नस्लों को बताओ कि हम हुसैनियत के मानने वाले हैं, यजीदियत को नहीं। उक्त बातें मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने पूर्व विधायक यासिन अंसारी के आवास पर आयोजित मजलिस-ए-अजा को संबोधित करते हुए कही। मौलाना ने कहा कि मुहर्रम निकालना जरूरी नहीं, बल्कि इमाम हुसैन की अजमत को पहचानना जरूरी है। इमाम हुसैन सच्चाई का नाम है। पैगंबर मोहम्मद ने कहा, जिसने हुसैन से मोहब्बत किया उसने मुझसे मुहब्बत किया और जिसने हुसैन को सताया, बुरा-भला कहा उसने मुझे कहा। बस आपको समझने की जरूरत है कि हम कहां है। इस मौके पर हाफिज खुर्शीद साहब, मस्जिदे गोसिया के इमाम मौलाना नसीम, भाकपा के वरिष्ठ नेता इफ्ति...