अहमदाबाद, जून 26 -- अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। बीते 12 जून को लंदन जा रहा यह विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बी जे मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 यात्रियों और 29 लोगों की जान चली गई। सिर्फ एक यात्री बच पाया। इस त्रासदी ने न केवल जिंदगियां छीनीं, बल्कि बचे हुए लोगों के दिलों में गहरे जख्म छोड़ दिए। आज भी शहरवासी उस दर्द से बाहर नहीं निकल पाए हैं।हादसे के बाद का वो मंजर हादसे की खबर फैलते ही लोग बी जे मेडिकल कॉलेज के कसौटी भवन और पोस्टमॉर्टम बिल्डिंग की ओर दौड़ पड़े थे। हर कोई अपने प्रियजनों की तलाश में था, उम्मीद की एक पतली सी डोर थामे। अकेले जीवित बचे यात्री की खबर ने कईयों के दिलों में आशा की किरण जगाई, लेकिन ज्यादातर के लिए यह उम्मीद जल्द ही मायूसी में बदल गई। बी जे म...