इस्लामाबाद, अप्रैल 17 -- पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत और हिंदुओं के खिलाफ तीखे और विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भारत को उकसाते हुए कहा कि कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती। साथ ही, उन्होंने भारत के विभाजन और दो-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र करते हुए हिंदुओं को निशाना बनाया और कहा कि हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं। इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुनीर ने बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मुनीर ने अपने भाषण में कहा, "बलूचिस्तान और पाकिस्तान को आतंकियों की 10 पीढ़ियां तक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं।" उन्होंने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), बलूच लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूच रिपब्लि...