रांची, अगस्त 17 -- रांची। संवाददाता फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चैंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लोकल फॉर वोकल का संकल्प अब धरातल पर दिख रहा है। छोटे-छोटे व्यवसायी यदि अपने प्रतिष्ठान पर 'हमारे यहां स्वदेशी सामग्री बिकती है का बोर्ड लगाएं, तो यह अभियान मजबूत होगा। इस अभियान को गति देने के लिए उन्होंने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह देश का पहला चैंबर है, जिसने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस पहल की है। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि 27 अगस्त से झारखंड के व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं का बोर्ड लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह...