रामगढ़, अगस्त 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। समाज सेवी अमित सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर झंडोतोलन किया। इस क्रम में उन्होंने गोला रोड स्थित झारखंड सेवा समिति के कार्यालय झंडा चौक, जनकल्याण पुस्तकालय, सुभाष चौक के निकट स्थित पुराना बस स्टैंड, फुटबॉल ग्राउंड के निकट, गोलपर स्थित तिरंगा चौक और वाहन संगठन कार्यालय आदि स्थानों पर झंडोतोलन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उसके लिए अनेक देश वासियों ने कुर्बानी दी है। देश को आजादी दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया। कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने सपना देखा था कि हम एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जहां कोई भेदभाव नही होगा। कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का आज हम संकल्प लेते हैं। मौके पर मुख्य रूप से मनोज मंडल, छोटन सिंह, शै...