रामगढ़, अगस्त 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संत अन्ना स्कूल कैथा में भव्य तरीके से झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने झंडोतोलन किया। मौके पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आज जो स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । उसके लिए हजारों देश वासी शहीद हुए हैं। इसके बाद हमें 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली। कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई के दौरान एक मजबूत और खुशहाल भारत निर्माण का सपना देखा था। जहां बिना किसी भेदभाव के सभी को विकास का समान अवसर मिले। कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का दिन है। हम सभी आज संकल्प लेते हैं कि हम स्वतंत्रता सेनानियों क...